बलिया मनोज पांडेय बने असिस्टेंट प्रोफेसर ,बेसिक शिक्षा के लिए गौरव की बात



बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के जूनियर हाई स्कूल नगवां पर तैनात सहायक अध्यापक मनोज पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ गयी।  


मूल रूप से जनपद के मनियर क्षेत्र अंतर्गत रतनौली गांव निवासी उदय नारायण पांडेय के पुत्र मनोज पांडेय शुरू से ही मेधावी रहे हैं। इससे पहले इनका चयन केन्द्रीय विद्यालय दीमापुर में हुआ था। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय HRD के EDCIL द्वारा इनका चयन यूनाइटेड स्टेट्स के साउथ कैरोलिना में गणित अध्यापक के लिए भी हुआ था। 

इससे इतर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आइईएलटीएस एकेडमिक परीक्षा में इन्होंने उच्च बैंड प्राप्त कर अपनी इच्छानुत अंग्रेजी भाषी देश विशेषकर आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में अपने विशिष्ट विषय गणित पढ़ाने के लिए भी स्वयं को अर्ह सिद्ध किया था। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित मनोज पांडेय को जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. आशुतोष शुक्ल, प्राशिसं दुबहर के अध्यक्ष अजीत पांडेय, प्राशिसं बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, विद्यासागर गुप्त, श्रीप्रकाश मिश्र, अब्दुल अव्वल, महफूज आलम, शीला सिंह, आलोक सिंह, शशिकांत ओझा, हरेन्द्र पांडेय, मुकेश यादव इत्यादि ने बधाई दी है। 

Post a Comment

0 Comments