बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कई तहसीलदारों का कार्य क्षेत्र परिवर्तित कर दिया है। आदेश के मुताबिक बलिया सदर तहसीलदार शिवसागर दूबे अब बैरिया के तहसीलदार होंगे, जबकि बांसडीह के तहसीलदार गुलाब चंद्रा को बलिया सदर की जिम्मेदारी मिली है।
वही, बैरिया तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर को तहसीलदार बांसडीह बनाया गया है। कलेक्ट्रेट बलिया से सम्बद्घ तहसीलदार रामनारायण वर्मा को सिकन्दरपुर तहसील व दूधनाथ राम को रसड़ा तहसील की कमान मिली है।
0 Comments