सहतवार, बलिया। मंगलवार की सुुुबह तेज आंधी व पानी के बीच सहतवार-हल्दी मार्ग पर स्थित खानपुर (डुमरिया) गांव के पास पोखरे से सटा दुर्गा मन्दिर ध्वस्त हो गया। इससे मन्दिर के पुजारी और साध्वी दोनो गहरे पोखरे के पानी मे चले गये। दोनो को डूबते दे लोगो ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला। दोनों का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।
खानपुर निवासी रणजीत दास (70) व साध्वी यशोदा देवी (65) दुर्गा मन्दिर में ही रहकर हमेशा पूजा पाठ करते थे। मंगलवार को भी सुबह पूजा पाठ करके मन्दिर में बैठकर भजन कीर्तन कर रहे थे। इसी बीच, तेज आंधी के साथ बरसात शुरु हो गयी और मन्दिर टूट कर पोखरे में समा गया। मन्दिर के साथ साधु और साध्वी भी पोखरे के गहरे पानी में चले गये।जिस प्रकार मंदिर पोखरे में गिरा है, उसे देख लोगों का दिल दहल जा रहा है। संयोग अच्छा था कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही दसकर्म कार्यक्रम चल रहा था। वहां मौजूद लोगों ने पोखरे में डूब रहे साधु और साध्वी को किसी तरह से बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए सहतवार अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments