बलिया में तीन दिन के बाद आज कोरोना मामले में आया जबरदस्त उछाल, जाने कितने मिले
बलिया। जिले में तीन दिनों से लुढ़का कोरोना वायरस का सेंसेक्स बुधवार को अचानक उछल गया। या यूं कहे कि तीन दिनों के आंकड़े को आज की रिपोर्ट ने कवर कर दिया है। आज 117 केस संक्रमित मिले है। इस तरह यहां संक्रमितों की संख्या 1557 हो गयी है।
0 Comments