बलिया में आज कोरोना वायरस के 11 नए मरीज आए सामने जानिए गांव के नाम

इन दिनों उत्तर प्रदेश का बलिया काफी तेजी से कोरोनावायरस की चपेट में बढ़ता ही जा रहा है आपको अभी तक जो हिंदी न्यूज़ मीडिया की टीम को खबरें निकल के सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से बलिया में आज अभी कोरोनावायरस के कारण नए मरीज सामने आए हैं

 जिसके बाद आगरा पहुंच चुका है 1440 हल्की ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 567 पहुंच चुकी है हालांकि कुछ मरीजों की बात करें तो पॉजिटिव होते हुए भी बलिया में घूम रहे हैं हालांकि इनका मोबाइल नंबर और गांव के नाम गलत है इसी वजह से इन को पकड़ने में दिक्कत हो रही है

 लेकिन फिलहाल जो कि आज की रिपोर्ट सामने आई है उसके हिसाब से इन गांवों के लोग संक्रमित हुए हैं।

संक्रमित मरीजों के गांव के नाम ?

  1. तिखंपुर से एक मरीज
  2. रामपुर मौली
  3. बासडिह
  4. सहतवार 2 मरीज
  5. वार्ड नंबर 4,13,4
  6. पलिया काश 2 मरीज
आज बलिया मेंमरीज मिले हैं अगर आपको सबसे पहले पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट चाहिए तो फटाफट हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ मीडिया पर क्लिक करके ज्वाइन करें।

Post a Comment

0 Comments