बलिया। जिले में शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव केस में जिला कारागार में बंदी समेत 68, सीएमओ आवास में एक, रेलवे कालोनी में दो, प्रोफेसर कालोनी में दो, हैबतपुर में दो, राजपूत नेउरी में एक, रामपुर महावल में एक, नया चौक में एक, रोडवेज स्टाफ एक, रसड़ा में 15, दक्षिण टोला, हनुमानगंज के परिखरा में एक, शंकरपुर में दो, सोहांव ब्लाक के पलियाखास में एक केस है। वही, अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
0 Comments