बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जानपुर मुड़ियारी के छितरौली में दो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
इस बीच पहुंचे ब्लाक व तहसील प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव के घरो को सील करने के साथ ही लोगों को अनावश्यक रूप से घर से न निकलने तथा किसी से भी न मिलने का निर्देश दिया।
अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना पॉजिटिव के घरों को सौ मीटर की दूरी तक चारो तरफ की एरिया को सील कर दिया गया। वही खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पांडेय, कोतवाल राजेश सिंह, लेखपाल वीरेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रशेखर कर्मचारियों के साथ गांव को सील कराने के साथ ही सबको घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी।
0 Comments