बलिया: 6एसीएमओ और 4 डिप्टी सीएमओ का डीएम ने रोका वेतन, बलिया में चार्ज हस्तांतरित नहीं करने पर





बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक को चार्ज नहीं देने पर छह एसीएमओ और चार डिप्टी सीएमओ वेतन आहरण पर रोक लगाने का आदेश सीएमओ बलिया को दिया है। उन्होंने कृत कार्यवाही से तत्काल अवगत कराने का भी आदेश दिया है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर तैनात डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी वर्तमान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। 

इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के डॉक्टर नवीन कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के डॉ वीरेंद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के डॉक्टर विजय यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के डॉक्टर अजय कुमार तिवारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही के डॉक्टर आनंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 

उनके स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर डॉक्टर संजय वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनबरसा डॉ आशीष श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर डॉक्टर पीसी भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर डॉ आशीष श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर डॉ व्यास कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर डॉ साकेत बिहारी की नवीन तैनाती की गई है। 

जिनको छह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को समस्त चार्ज उपलब्ध कराना है, लेकिन उनके द्वारा अभी तक चार्ज नहीं दिया गया है। 

इसके अलावा डॉ जीपी चौधरी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती डॉ मुकेश साहनी, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खेजूरी डा. विनोद कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर एके मिश्रा जो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है, लेकिन इनकें द्वारा चार्ज नहीं दिया जा रहा है। 

जिससे नाराज होकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि चार्ज नहीं देने पर दनका वेतन आहरण पर रोक लगाकर अवगत कराए।

Post a Comment

0 Comments