बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में तैनात आईएएस दंपति का शासन में 24 घंटे के अंदर दोबारा स्थानांतरण किया है. अब संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी विपिन जैन को बलिया के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नयी तैनाती दी गयी है, जबकि उनकी पत्नी और एसडीएम सदर अन्नपूर्णा गर्ग को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया है।
बता दें कि इसके पूर्व शासन ने विपिन जैन को प्रतापगढ़ तथा उनकी पत्नी अन्नपूर्णा गर्ग को अंबेडकर नगर का सीडीओ बनाया था। जिन्हें पुन: शासन ने बलिया और कुशीनगर का सीडीओ नियुक्त किया है। इसका आदेश शासन द्वारा संबंधित जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है।
0 Comments