बलिया में मिले आज के कोरोना मरीजों की लीस्ट, जाने कहाँ के है ये

बलिया। शुक्रवार को मिले 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है।

कहाँ के है मरीज़ देखें



 जारी सूची के मुताबिक हनुमानगंज ब्लाक के परिखरा में चार, जीरा बस्ती में एक, बहादुरपुर में तीन, पूर्वांचल बैंक मनियर में एक, सिविल लाइन एक, प्रधान डाकघर में एक, सतनी सराय में एक, बजाज इलेक्ट्रानिक में एक, पंदह ब्लाक के खड़सरा में एक, सिकन्दरपुर (मैनापुर) में एक, दादर पोस्ट चड़वां-बरवां में एक, चड़वां में एक, कदम चौराहा एक, मिड्ढ़ी एक, बांसडीह के बड़ी बाजार में एक, परसिया विशौली में एक, उत्तर टोला में पांच, बांसडीह में एक, मिश्रौवली छाता में एक, सोहांव के बसुदेवा में तीन, महरेंव में एक, सीएचसी दुबहर में एक, सहतवार वार्ड नम्बर पांच में एक, मुरलीछपरा के रामपुर उपरवार में एक, रेवती के हड़िहाकलां में एक, गड़वार के अरईपुर में तीन, बेलहरी के मझौवां में एक व विकास खंड बिल्थरारोड में एक केस है। 

Post a Comment

0 Comments