कही Good कही मिली BAD स्थिति, राज्य स्तरीय टीम ने दूसरे दिन खंगाला बलिया के इन स्कूलों का रिकार्ड


बलिया। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा गठित टीम शुक्रवार को 9 विद्यालयों का रिकार्ड खंगालकर वापस लौट गई। 

अवर अभियंता राकेश त्रिपाठी की टीम ने शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के GUPS रसड़ा, UPS रसड़ा, PS जाम, UPS जाम, UPS महाराजपुर, PS कटहुरा व UPS मुड़ेरा पर कंपोजिट ग्रांट, विद्यालय कायाकल्प, खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय, शौचालय, विद्युत व डेस्क बेंच आदि का निरीक्षण की। 


इस दौरान PS कटहुरा की स्थिति अत्यन्त दयनीय मिली। यहां न तो विद्यालय की रंगाई-पुताई हुई थी न ही स्वच्छता थी। रिकार्ड भी पूर्ण नहीं था। इस पर टीम ने न सिर्फ नाराजगी व्यक्त की, बल्कि कार्रवाई की भी बात कही। 


वही, UPS रसड़ा की व्यवस्था काफी बेहतर मिली। टीम ने प्रधानाध्यापक तेज प्रताप सिंह व उनकी टीम की पीठ भी थपथपाई। यहां टीम का स्वागत भी किया गया। टीम के साथ BEO प्रभात श्रीवास्तव व DC ओपी सिंह रहे।



वही, अवर अभियंता वाजपेयी की टीम शिक्षा क्षेत्र दुबहर के UPS अखार तथा GPS शिवपुर दियर का निरीक्षण की। 


टीम ने सरकार की मंशा के अनुरूप फर्नीचर, समग्र विकास अनुदान, खेलकूद पुस्तकालय, शौचालय एवं विद्युतीकरण का भौतिक सत्यापन की। टीम के साथ डीसी (निर्माण) सत्येन्द्र राय मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments