आधा दर्जन ट्रेनों की हुई चेकिंग, सुरक्षा के मद्देनजर


रसड़ा (बलिया ): शुक्रवार दिनांक 14/08/2020 को 15 अगस्त के सुरक्षा के मद्देनजर अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल रेसुब बलिया व स्टाफ,श्वान दस्ता जिला पुलिस बलिया एवं श्री ए के पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक रारेपु बलिया के साथ संयुक्त रूप  से बलिया रेलवे स्टेशन पर शघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 


अभियान के दौरान अफरा तफरी मच गया अभियान के दौरान स्टेशन प्लेटफार्म,फुट ओवर ब्रिज वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, ताप्ती गंगा  एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेन को  चेक किया गया तथा  यात्रियों को   संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति के बारे में जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments