बलिया में पाये गए आज कोरोना मरीजों की संख्या 156 हैं, लोगो की लापरवाही के कारण नहीं रुक रहा कोरोना मरीजों की संख्या लोग बेफिक्र बिना मास्क के ही रोडों पर घूमते पाये जा रहे, प्रशासन भी देख कर अनदेखी कर रहा, ऐसे में बलिया में कोरोना का केश और अधिक विकराल रूप ले सकता हैं।
आये दिन बिना मास्क और किसी डर के लोग रोड़ पर घूमने लग रहे और न ही शोशल डिस्टेंसिनिंग का पालन ही कर रहें, ऐसा ही होता रहा तो वो दिन दूर नही जब लोग इसके शिकार और ज्यादा हो सकते है।
कोविड19 #हेल्थ_बुलेटिन #बलिया -12.08.2020
बलिया मे .....
कुल लिये गये सैम्पल की संख्या - 39829
कुल पुष्ट केस की संख्या - 2617+112*
आज आये #पाजिटिवसैम्पल की संख्या - *159*
कुल #एक्टिव_केस की संख्या - 1055*
कुल #डिस्चार्ज हुये व्यक्तियो की संख्या - 1537
आज #डिस्चार्ज हुये व्यक्तियो की संख्या - 35*
कुल निगेटिव सैंम्पल की संख्या - 33405
प्रक्रियागत सैंम्पल की संख्या - 3710
कोरोना से #मृतकों की संख्या - 25*
अर्जुन कुमार गुप्ता, बलिया
0 Comments