बलिया। जिले में सोमवार को कितने मिले कोरोना मरीज़, जाने यहाँ

बलिया। जिले में सोमवार को कोरोना के 83 नये केस सामने आये है। इस तरह जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2410 हो चुकी है। हालांकि इसमें 1453 स्वस्थ्य हो चुके है। एक्टिव केस 933 ही है, जबकि अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। 




Post a Comment

0 Comments