प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव (प्रशासन) अभिषेक शुक्ला को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजरूपपुर चौकी का घेराव कर जाम लगा दिया। पुलिस देर रात तक मौके पर जुटी रही।
नीमसराय निवासी अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला रविवार की रात 9 बजे के बाद राजरूपपुर में जागृति चौराहे पर खड़े थे।
तभी बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। घायल अधिवक्ता को वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, घटना की जानकारी होते ही प्रभारी एसपी सिटी अखिलेश सिंह भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।
0 Comments