बलिया के इस ब्लाक में मिला 12 पॉजिटिव केस, चार साल का एक बच्चा भी संक्रमित ; देखें पूरा डिटेल

जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 2327+112 संक्रमितों में से अभी तक 1216 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 की मृत्यु हो चुकी है. जिले में फिलहाल 1087 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज जारी है. होम आइसोलेशन में 373 मरीज है, जबकि जेल आइसोलेशन में 219 मरीज है.



बलिया। रविवार को मिले 46 कोरोना संक्रमितों में सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के गंग किशोर के 10, सिकन्दरपुर में एक व मालदह में एक केस है। वही, पंदह ब्लाक के खेजुरी में तीन, मुरलीछपरा ब्लाक के कर्णछपरा में एक, मुरलीछपरा में एक, श्रीपतिपुर में एक, बांसडीह के खेवर में एक, खरौनी में एक, अमदौर में एक, बेलहरी के पोखरा में एक, बगही में एक, सीताकुंड में एक, प्रबोधपुर में तीन, चिलकहर के चिलकहर में एक, सोहांव के महरेंव में एक, नगरा के सिकरहट्टा में एक, मनियर के बड़ागांव में दो, रसड़ा के कुरेम में एक, छितौनी में एक, बांसडीह में पांच (एक चार साल का बालक), रामपुर में एक, शहर के उमरगंज में एक, हरपुर में एक, सहतवार में एक मरीज मिले है। 

Post a Comment

0 Comments