रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रूपलेपुर गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश में दो पक्ष आमने सामने हो गया। मारपीट की इस घटना में पांच लोग घायल हो गये। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया।
काह सुनी से बिगड़ा मामला
रसूलपुर गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी और रुपलेपुर गांव निवासी हरेंद्र चौहान, संतोष चौहान के बीच पुरानी रंजिश में लेकर कहासुनी होने लगी। देखते देखते सुरेंद्र तिवारी के पक्ष पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार और लाठी डंन्डे से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से धायल लोग
इसमें रसूलुपर गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी (55), सुमित तिवारी (22), निक्कू उर्फ सूर्य प्रकाश (25), दीपक तिवारी (21) व अविनाश तिवारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरेन्द्र तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
0 Comments