इनमें आज मंगलवार को चार संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. अब तक 703 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले कुल एक्टिव केस 721 है. होम आइसोलेशन में 242 मरीज हैं. जबकि जेल आइसोलेशन में 228 मरीज. आज जो केस मिले, उनमे तिखमपुर में एक, रामपुर महावल में एक, सीएचसी बांसडीह में एक, सहतवार में दो, बांसडीह में एक, रेवती के वार्ड नं. 4 में दो, वार्ड नं. 13 में एक और सोहांव के पलिया खास में दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.
हालत गंभीर होने पर पांच कोरोना पॉजिटिव बंदियों को आजमगढ़ भेजा गया
0 Comments