बलिया जेल में मिले 228 कैदी मिले करोना पॉजिटिव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है हालांकि आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे नंबर वन कोरोना के मामले में जिला बन चुका है बलिया प्रत्येक दिन यहां पर 50 से 200 करोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं

हालांकि आपको हमने कल बताया था कि 202 कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं और उसमें से 160 जिला कारागार से कोरोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन अब आपको बता दें कि जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला जेल के सभी कैदियों और कर्मचारियों की कोरोना के लिए जांच प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई।


उन्होंनें बताया कि इसमें तीन बंदी रक्षक और एक महिला कैदी सहित 228 कैदी इस महामारी से संक्रमित मिले हैं। 

जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य के अनुसार बुधवार व गुरुवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य टीम द्वारा 594 कैदियों की कोरोना जांच की गई। वहीं बुधवार को 28 बन्दी पॉजिटिव मिले थे, जबकि गुरुवार 132 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पाजिटिव बंदियों के लिये अलग इंतजाम किया गया है। संक्रमित इलाकों को सील करने के साथ ही तीन डाक्टर, तीन फार्मासिस्ट व तीन नर्स की तैनाती की गई है। कहा कि संक्रमितों के लिए काढ़ा व दवाई आदि का इंतजाम है।

Post a Comment

0 Comments