बलिया के रसरा में मिली कोरोना वायरस एक महिला जिले में मची अफरा-तफरी

बलिया मैं इन दिनों काफी तेजी से कोरोनावायरस मामले सामने आए आपको बता दें कि अभी तक मिली हिंदी न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को भी एक और महिला की पहचान की गई जो कि कोरोना वायरस से पीड़ित है 
जो

कि 63 वर्षीय बताई जा रही है तरफ से दिए गए निर्देश के अनुसार किसी व्यक्ति महिला को आना है या जाना है तो और उन टाइम की 14 दिन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद ही घरवालों और परिवार वालों के साथ घुलना मिलना ऐसा सरकार की तरफ से माना जा रहा है।



आपको बता दें कि बलिया के किसी भी रनटाइम सेंटर में जा किसी और जगह पर ऐसा होता हुआ बिल्कुल नहीं दिखाई पड़ रहा है जिसका नतीजा बलिया बनारस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।

यह महिला कहां-कहां घूमी है ?

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर की महिला बस्ती से गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंची थी. 63 वर्षीया महिला बस्ती जिला अस्तपाल में भर्ती थी और वहीं इसकी सैंपलिग हुई थी. बस्ती से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद महिला की खोजबीन शुरू हुई

जो महिला अपने ससुराल और मायके भी रुकी थी ?


.्जांच में पता चला कि महिला बस्ती से चलकर गाजीपुर जिले के पहाड़पुर स्थित अपने ससुराल आई और फिर वहां से बलिया के नसीरपुर रसड़ा अपने मायके पहुंच गई. यह महिला हरियाणा से चली थी और इसके परिवार का साथ दिल्ली बोर्डर पर छुट गया था. वहां से यह अकेली चली थी

इस तरह बलिया में कोरोना वायरस के 14 मामले दर्ज हो चुके हैं ?

बलिया से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल स्क्रीन पर पाते जाने के लिए फटाफट हिंदी में नोटिफिकेशनको दबाएं जिससे कि हिंदी न्यूज़ की हर खबर सबसे पहले आपको मिल सके।

Post a Comment

0 Comments