बलिया में सिल इलाकों के लिए घरेलू सामान मंगवाने के लिए डीएम ने जारी किए होम डिलीवरी सेवाएं

इन दोनों पूरा भारत कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है वही आपको बता दें उत्तर प्रदेश के बलिया में भी चौथे जोन आते आते हैं 13 मामले सामने आ चुके हैं जोकि पॉजिटिव इस वक्त सक्रिय हैं हालांकि इनको बसंतपुर हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा है लेकिन इसी समय मुसलमान भाइयों का ईद का त्यौहार भी आ चुका है


इसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जिन गांवों को सील किया गया है उनमें होम डिलीवरी की सेवा शुरू कर दी गई अगर आपको कोई सामान खाद्य पदार्थ या घरेलू गैस जैसे बुनियादी समान आपको मंगवाना है तो महज आप एक फोन करके मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए नीचे के नंबर पर आपको जिस घरेलू सामान की आवश्यकता है आप इन दुकानों से संपर्क करवा कर घर पर मंगवा सकते हैं।

इलाकों में होम डिलीवरी की सुविधा हुई शुरू ?

उपजिलाधिकारी की ओर से हॉट स्पॉट दुर्जनपुर में किराना सामग्री के लिए रामलखन गुप्ता मोबाइल 9170113249, सब्जी के लिए वरुण कुमार साह 9670134370, फल के लिए गोधन साहनी 9838723644, मेडिकल के लिए विनोद गुप्ता 8795240650 का चयन किया है। बाबू के डेरा गांव में किराना दुकानदार श्रीकृष्णा साह 8601214001, सब्जी दुकानदार जवाहर केसरी 9721838582, फल को धनु केसरी 8840644643 का चयन किया है। जगदेवा ग्राम पंचायत के लिए किराना दुकानदार रमजान अंसारी 6308447865, सब्जी गुल मुहम्मद 9670331534, फल के लिए ओमप्रकाश गुप्ता 7379409040 का चयन किया है।

आप जिस गांव के अंतर्गत आते हैं उन गांव सारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं ?


चांददियर गांव में किराना के लिए सुदामा साह 9170459501 तथा पुरुषोत्तम 9264918999, सब्जी विक्रेता पप्पू साह 9984821488, फल के लिए हीरा साह 9984825611 तथा भैसहां गांव में फल विक्रेता राजेश कुमार 7041754446, सब्जी विक्रेता छोटेलाल 7081949619, किराना जितेंद्र कुमार 8092692262 और नगर पंचायत में किराना, फल व सब्जी अरविन्द शर्मा मोबाइल 6388570110, राशन-किराना स्टोर शिवनाथ मौर्य 9580313419, विजय प्रकाश 7271807539 सब्जी विक्रेता उमेश वर्मा 9506460216, अनिल कुमार 9936098811, दवा के लिए थोक विक्रेता मनीष 991877901, सुनील मेडिकल स्टोर 6394506436, फल विक्रेता धुनमुन गोंड 9839453380 को नामित किया है।
रानीगंज बाजार में मेडिकल स्टोर के लिए रामबाबू गुप्ता 81818110671, सब्जी विक्रेता छोटेलाल वर्मा 8009777654, भूलन तुरहा 7068820238, टुन्नू तुरहा 9125987568, दवा के लिए बालेश्वर मेडिकल स्टोर 9415829970, तारकेश्वर प्रसाद मेडिकल स्टोर 9450774491 के अलावा बैरिया के सब्जी विक्रेता गुलशन तुरहा 8545813073, राजेश सिंह 9792851449 कुल 33 लोगों को होम डिलीवरी के लिए अनुमति दी गई है। 

आप अपने गांव के हिसाब से इन नंबरों की जांच करके आप मंगवा सकते हैं और सभी सुविधाएं अपने घरों से ले सकते हैं क्योंकि बाहर करो ना वास्तु में हमारी काफी तेजी से इन इलाकों में फैल रही है।

Post a Comment

0 Comments