इसी प्रकार रसड़ा कस्बे में भगत सिंह तिराहा से क्रमशः आजाद चौराहा तक, कोतवाली रोड होते हुए आज चौराहा तक तथा कोटवारी मोड़ तक, प्यारे लाल चौराहा से मुंसफी रोड तक, तहसील रोड तक तथा तहसील मोड़ तक, मुंसफी मस्जिद से ब्रह्म स्थान तक तथा प्रधान डाकघर से नाथ बाबा मंदिर तक की सड़क के हिसाब से बाएं- दाएं का निर्धारण होगा.
0 Comments