बिना मास्क के घूमने वालो पर पुलिस का चालान



रेवती (बलिया): वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते नवागत थाना इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में रेवती पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड व थाना पर अलग अलग बिना मास्क का प्रयोग किये बाईक चलाने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।


पुलिस की कार्यवाही से बाइक चालको में आक्रोश


 इस दौरान 52 लोगों का बिना मास्क चलने पर जुर्माना काटा गया तथा 22 बाईकों का ई चालान किया गया । पुलिस की कार्यवाही से बाईक चालकों में हड़कंप मचा रहा । अभियान में एस आई परमानंद त्रिपाठी, गजेद्र राय, सदानंद  यादव आदि शामिल रहें ।

Post a Comment

0 Comments