बलिया में साँप के काटने से भाई-बहन की मौत, मचा कोहराम
बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के लेदुही गांव में बुधवार की रात सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी। इससे न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
हरेराम चौहान की आठ वर्षीय पुत्री नेहा और उसका 6 वर्षीय भाई राज अपनी मां रानी के साथ घर में सो रहे थे। रात में किसी समय सर्प ने काट लिया।
घटना की जानकारी रानी को बुधवार की सुबह हुई तो पड़ोसियों के सहयोग से दोनों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हरेराम चौहान की यही दो संतानें थी। घटना के बाद हरेराम की पत्नी रानी का रो-रो कर बुरा हाल है। वही पिछले आठ अगस्त को ही हरेराम काम की तलाश में राजकोट चले गए थे।
0 Comments