बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे राहगीर की मौत


बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल

रसड़ा (बलिया)

बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक राहगीर की मौत हो गई. इस हादसे बाइक सवार युवक भी घायल हो गए. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, साथ ही तीसरे व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर दी. मऊ मार्ग पर गढ़िया गांव की चट्टी पर सोमवार को शाम लगभग 7 बजे की यह घटना है.
नगर के बनियाबान्ध निवासी हरिओम गोड़ (28) और देवेन्द्र राजभर (18) बाइक से मऊ की तरफ से रसड़ा आ रहे थे. सड़क पार करते समय कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया निवासी उमेश राम (45) उनकी बाइक की चपेट में आ गए. इस हादसे में उमेश राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक देवेन्द्र राजभर और हरिओम गोंड भी इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उमेश राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गम्भीर होने पर रेफर कर दिया. इस हादसे की खबर लगते ही उमेश राम के घर कोहराम मच गया.

Post a Comment

0 Comments