बलिया नगर पंचायत के घर कोरोना केश, देखे पूरा मामला



चितबड़ागांव, बलिया: नगर पंचायत चितबडागांव मे पिछले दिनों कोविड 19 का टेस्ट पिछले दिनों हुआ था जिसमें नगरपंचायत सहित अन्य गांवों के लोगों ने कोविड19 जांच कराया था जिसमें 205 लोगों का सेम्पलिंग लिया गया है ।इस सन्दर्भ मे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सोहाव धमेन्द्र यादव ने बताया कि अभी तक चार व्यक्ति कोविड19 से संक्रमित पाये गये है।

कहाँ रखा गया ब्यक्तियों को

जिसमें चितबडागांव नगर के चेयरमैन केशरी नन्द त्रिपाठी के पुत्र और भाई तथा स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोविड19 से संक्रमित पाये गये है ।तथा ग्राम सभा धर्मापुर मे एक महिला भी कोविड19 से संक्रमित पाये गये हैं। इस व्यक्तियो को होम कोरिटिईन कर दिया है।और बचे हुए सेम्पलिंग का रिपोर्ट अन्य जनपदों से आने वाला है।

Post a Comment

0 Comments