बलिया। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को यहां 39 संक्रमित केस सामने आया। इस तरह जनपद में अब तक 1783 संक्रमित मिल चुके है। वही, 17 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 962 है।
बलिया। रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों की सूची प्रशासन ने जारी कर दी है। इसके मुताबिक नगरा ब्लाक के औराईकलां में एक, पंदह ब्लाक के पंदह में एक, मुरलीछपरा ब्लाक के दलकी में एक, दोकटी में एक, रेवती ब्लाक के बलेऊर में एक, दुबहड़ ब्लाक के नारायनपुर में दो, माधवपुर में एक, जमालपुर में एक, हनुमानगंज के करनई में तीन, कुम्हैला में एक, मनियर ब्लाक के मनियर में दो, बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 में एक, आठ में एक, पांच में एक, एकइल में एक, इंदरपुर में एक, सीएचसी रसड़ा में एक, सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं. एक में एक, छ्ह में दो, आठ में एक, दो में एक, 12 में एक, पांच में एक, सहतवार में एक, सोहांव ब्लाक के पिपराकलां में चार, लक्ष्मणपुर में एक, नगरा ब्लाक के क्रिड़िहरापुर में एक, भीमपुरा नं. एक में एक, मलप हरसेनपुर में एक केस है।
0 Comments