बलिया में मिले 17 पॉजिटिव, दो संक्रमितों की मौत, देखें डिटेल्स

बलिया। मंगलवार को जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी रही। लेकिन दो लोगों की मौत हुई है। एक मृतक बलिया और दूसरा रसड़ा तहसील का बताया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कन्ट्रोल सेंटर द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज 17 नये केस सामने आये है। इस तरह अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1888 हो गई है।



बलिया। मंगलवार को जिले में मिले कोरोना संक्रमितों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। सूची के मुताबिक बलिया शहर के आनंद नगर में एक, टाउन हाल में तीन, मिड्ढ़ी में एक, बांसडीह ब्लाक के अमदौर छाता में दो, मुरलीछपरा ब्लाक के दोकटी में एक, पंदह ब्लाक के पकड़ी में दो, भटवाचौक में एक, पूर में दो, रसड़ा ब्लाक के अठिलापुर में दो व सोहांव ब्लाक के धर्मापुर में एक केस है। 

मृतकों का नाम

01.दिनेश प्रसाद (53साल)
बहादुरपुर, नगर पालिका कालोनी, बलिया
बीएचयू वाराणसी

02.देवांती देवी (78साल)
इंदरपुर, हनुमानगंज
मेडिकल कालेज, आजमगढ़

Post a Comment

0 Comments