लखनऊ। यूपी के गोंडा जनपद में अपहृत 8 साल के बच्चे को एसटीएफ व गोंडा पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल है। पुलिस ने इनके साथ ही कुल पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी हरि के आठ वर्षीय पुत्र आरुष उर्फ नमो का अपहरण कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार को कर लिया है। साथ ही हरि गुप्त के मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने चार करोड़ की फिरौती मांगी। साथ ही पुलिस को जानकारी न देने की धमकी भी दी। हालांकि परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस सक्रिय हो गयी। शनिवार तड़के पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ ही पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाश दीपू और उमेश घायल है। वही, अपहरण में प्रयुक्त कार, एक 32 बोर की पिस्टल, दो 315 बोर का तमंचा बरामद भी हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त
-सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
-छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
-राज पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
-उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
-दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
0 Comments