बलिया। जिले में कोरोना धीरे-धीरे जानलेवा साबित होने लगा है। शुक्रवार तक यहां 13 मौतें थी, जो शनिवार को बढ़कर 16 हो गयी।
कौन लोग हैं मरने वालों में
बढ़े तीन मृतकों में एक एएनएम विन्ध्य सिंह भी शामिल है, जिनकी तैनाती PHC वैना पर थी। इनके अलावा नगरा निवासी अवधेश कुमार पांडेय (69) तथा शंकरपुर निवासी नरोत्तम तिवारी (70) की मृत्यु हुई है।
0 Comments