बलिया में मिले कोरोना वायरस के 91 मरीज, जानिए गांव के नाम

बलिया में कोरोना संक्रमण का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है आपको बता दें कि जैसे कि पिछले दिनों 117 लोक कोरोना पॉजिटिव आई थी जो कि बलिया के अभी तक के रिकॉर्ड में एक नया रिकॉर्ड शामिल हुआ

लेकिन अब आपको बता दें कि बलिया में आज 91 नए मामले सामने आए , जिसके बाद बलिया में पूरी तरह से आंकड़ा उछाल मार चुका है आपको बता दें कि हमारी जाने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है

अभी तक लगभग 700 मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन सबसे गंभीर बात यह है कि प्रत्येक दिन लगभग 100 के आंकड़े के अनुसार करून आवास के मामले बढ़ रहे हैं

यह बलिया के लोगों के लिए चिंता का विषय होने वाला है फिलहाल हम आपको बताते हैं कि गांव से आए हैं सभी यह मामले।

यहां के हैं मरीजजिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि ब्लाक सोहांव के एक, नसीरपुर कला में एक, चितबड़ागांव में दो, सीएचसी नरही में एक पॉजिटिव केस पाया गया है. रसड़ा के वार्ड नंबर एक में एक, नगहर में एक, उत्तरपट्टी में एक, मेउरी में एक, सवरूपुर में एक, अमहरपट्टी में एक, ताड़ीबड़ागांव में एक, रसड़ा में एक, कोतवाली रसड़ा में तीन पॉजिटिव केस पाया गया है. वहीं गड़वार के बहादुरपुर कारी में दो, गड़वार में एक, नूरपुर में एक, आमडारी में एक, शाहपुर में एक पॉजिटिव केस मिला है.
इसी प्रकार बांसडीह के ताली पिंडहरा में तीन, बांसडीह में तीन, मुडियारी में तीन, वार्ड नंबर चार में एक पॉजिटिव केस पाया गया है. हनुमानगंज के नयाचौक जापलिनगंज में चार, कृष्णानगर में एक, उमरगंज में दो, कलेक्ट्रेट कालोनी में एक, बहादुरपुर नई बस्ती में तीन, जिला कारागार में एक, जीराबस्ती में एक, मिश्रनेवरी में एक, धर्मपुरा में एक, शीशमहल के बगल में एक, पक्कीकोट में एक पॉजिटिव केस मिला हैं.

बेरूबारबारी के सुखपुरा थाना में एक, सीयर के इंदौली में चार, पन्नालाल कटरा में एक, वार्ड नंगर एक में एक, सीसंड में एक, ककरासो में एक, अमरावती मोहल्ला में एक तथा दुबहर के रामपुर टिटही में दो, शिवरामपुर में तीन, अररा में एक पॉजिटिव केस मिला. जबकि विकास पंदह के सरनी कोथ में तीन, पकड़ी में एक तथा मनियर के बड़ागांव में सात, बैडिया के रानीगंज में तीन, दुर्जनपुर में दो, श्रीनगर में एक, करनछपरा में एक, बेलहरी के भरसौता में दो और बेलहरी में एक पॉजिटिव केस मिला है.

Post a Comment

0 Comments