बलिया: जब अचानक से गिरा 440 बोल्ट का तार जाने क्या हुआ



गांव की जनता बार बार गुहार रगती रही लेकिन


गौरतलब हो कि क्षेत्र के अनेक गांवों में आज भी 40 से 50 वर्ष पहले के विद्युत तार और खंभों के सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है। क्षेत्रीय जनता बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराती रही है, लेकिन किसी को फुर्सत कहा है। यदि अफसर व माननीय यूं ही चुप्पी साधे रहे और तत्काल इन तार, खंभों को नहीं बदला गया तो भविष्य में कोई बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है। 

दुकानदारो से प्रतिमाह वसूली भी

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विभाग के जेई और एसडीओ इलाके में अवैध आटा चक्की और वेल्डिंग मशीन के दुकानदारों से प्रतिमाह वसूली करने में लगे हुए हैं। उनको क्षेत्र की जनता के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है। अंजाम यही रहा तो क्षेत्र के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य हो सकते हैं।

जेई और SDO को हटाया जाए

 पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह ने कहा कि क्षेत्र में तैनात जेई और एसडीओ को हटाकर कर्मठ अधिकारियो की तैनाती की जाय, ताकि इस गभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सकें। 

Post a Comment

0 Comments