बलिया में कोरोनावायरस के 44 नए मामले सामने जानिए किन गांव से आए हैं सभी

इन दिनों उत्तर प्रदेश बलिया में काफी सुर्खियों में बना हुआ है आपको बता दें कि बलिया चौथे lock-down तक एक भी मरीज नहीं था लेकिन जैसे-जैसे लॉक डाउन बढ़ता ही गया उसके बाद बलिया में प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ जिसके बाद बलिया में कोरोनावायरस का पहला मरीज बेल्थरा सामने आया था


जिसके बाद बलिया में प्रत्येक दिन हफ्ते के बीच में कोरोनावायरस का मरीज सामने आने लगे आज स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि प्रत्येक दिन बलिया में कोरोनावायरस के 40 से 70 मामले रोज सामने आते हैं हल्की बलियां और रसड़ा में लगाया गया है।

बलिया में संपूर्ण मरीजों की संख्या

वही आपको बता दें कि बलिया में संपूर्ण मरीजों की संख्या 659 हो चुकी है हालांकि आपको बता दें कि प्राइवेट लबों से जाने की प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी रोग का इलाज करने गए लोगों में भी करो ना मास के मामले सामने आ रहे हैं तो इस तरह बलिया 53 नए मरीज सामने आए हैं जिससे बलिया में पूर्ण रूप से देखे तो 700 के पार कोरोनावायरस पहुंच चुका है

आज के मरीजों के गांव के नाम

44 मरीजों में से आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी कर्मचारी इस वायरस की चपेट में ज्यादा है इन्हें इस 44 की लिस्ट में 


  • फाइलेरिया कॉलोनी से से 3 मरीज मिले
  • हाइडल कॉलोनी से 2 मरीज मिले
  • मैरीटार 2 क्रोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • कोटवा नारायणपुर से 2 मरीज मिले
  • लोहा पट्टी से दो कोरोनावायरस मिले
  • आवास विकास कॉलोनी से दो
  • राजपूत नेवरी में एक संक्रमित मरीज
  • रामपुर उदयभान में एक मरीज मिला
  • सिकंदरपुर में एक मरीज मिला
  • हरपुर में एक
  • भरजाओ और इनदौली में 1-1 करो ना मरीज मिले
  • बहेरी में एक
  • स्टेशन रोड में दो
  • जगदीशपुर और परीखरा में एक-एक मरीज
  • शिव शंकर कंपलेक्स और टाउन हॉल में 3 मरीज मिले
  • आर्य समाज रोड में एक
  • जैप्लिन गंज में पांच
  • बेदुआ और रसड़ा में एक-एक मरीज
  • ससना में तीन रोना मरीज मिले
  • भीम न कुंड में एक मरीज मिला
  • टेकनपुर में एक कोरोना वायरस का मरीज
आज के इन सभी गांवों से मामले सामने आए थे अगर आपको बलिया से जुड़ी हर छोटी से बड़ी होकर सबसे पहले चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब पर चैनल को जाकर सब्सक्राइब करें जिससे कि वीडियो के माध्यम से आपको सबसे पहले हमारी खबरें मिल सके।

Post a Comment

0 Comments