बलिया के इस गाँव मे हुआ 100 लोंगो की कोरोना जाँच,जाने फिर क्या हुआ...


रेवती (बलिया ) :स्थानीय ब्लाक के हडियाकला ग्रामसभा में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ रोहित रंजन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए  रविवार को दो जगहों पर आयोजित स्वास्थ्य शिशिर में ग्राम सभा के 100 लोगों का रैपिड कीट से नोजल स्वैब  (जांच ) की गई ।

जाँच की रिपार्ट सराहनीय

 जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रहा। जांच रिपोर्ट निगेटिव रहने पर जांच टीम सहित ग्राम वासियों में काफी हर्ष ब्याप्त रहा। स्वास्थ्य शिशिर में डाॅ रोहित रंजन के अलावे संतोष तिवारी , अमित सिंह , अरूण सिंह सुरेश जी आदि की सहभागिता रही ।

Post a Comment

0 Comments