बलिया में आयी करोना वायरस की जांच मशीन देखिए पहली झलक..

बलिया में इन दिनों कोरोना वायरस कि बीते 4 दिनों से कोई मामला नहीं आ रहा है ऐसा जनता का मानना है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि बीते 4 दिनों से कोई भी सिंपल बाहर से ना ही आया है

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में मुहैया करवाई करोना की जांच मशीन ?

ना ही भेजा गया है जांच करने के लिए तो भला किस तरह कोरोना वायरस की पुष्टि हो पाएगी कि किस को हुआ है या नहीं हुआ है लेकिन वहीं पर आपको बता दें कि बलिया के लिए उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने काफी बड़ा फैसला लिया है

बीते 4 दिनों में क्यों नहीं आया कोई भी मरीज सामने असल 

कि जिले में कोरोना वायरस की जांच की जाएगी जहां पर योगी सरकार ने सेवा ही नहीं किया बल्कि 24 घंटो में तुम एक मशीन चौकी कोरोना वायरस के मरीजों की जांच करती है उसे भेज भी दिया फलक इसको लेकर प्रशासन बहुत खुश है वही आपको बता दें कि इस मशीन के आने के बाद अब बलिया का सिंपल किसी और जिले में भेजना नहीं पड़ेगा

1 दिन में कितने जाच संभोव ?

अब यह मशीन 1 घंटे में 2 पॉजिटिव मरीजों को पकड़ सकती है वही आपको बता दें कि अभी इस मशीन को चलाने के लिए ट्रेन है आए हैं जोकि बलिया के स्वास्थ्य कर्मियों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं कि किस तरह इस मशीन को चलाना है परीक्षा मैं अभी 24 घंटे और बाकी है


जिसके बाद इस मशीन का पहला टेस्ट किया जाएगा और बलिया के स्वास्थ्य कर्मी की तकरीर इसके बाद सेंड करोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं बलिया में।

Post a Comment

0 Comments