बलिया में आज जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हाईस्कूल और इंटर की दोनों रिजल्ट घोषित किए गए हल्के राज्य में एक लड़का और एक लड़की ने सबसे अधिक अंक लाएं और टॉपर बने लेकिन आपको बता दें कि बलिया में इस मामले में पीछे नहीं रहा
                      
                      
                        
                        
                          
                        
                        
                    
                  
                           बलिया से भी गौरव ने भी बलिया का नाम रोशन किया जोकि इंटरमीडिएट मेंजगदीश गर्ल्स हाई स्कूल बभनौली के छात्र गौरव तिवारी ने 87.60 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टाॅपर बने हैं।
                          
                            
                          
                          
                            
                          
                          
                            
                          
                          
                      
                             जनपद लेवल पर हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गौरा पतोई के छात्र विवेक कुमार मौर्या 91.33 फीसद अंक प्राप्त किया है। वहीं एसएसएनएचएसएस गोविंदपुर भरौली की छात्रा संजना कुमारी 91.17 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही हैं।
                          
                          
                             इसी तरह इंटर में जनपद लेवल पर दूसरे स्थान पर लीलावती देवी इंटर कालेज बहारपुर की छत्रा पूनम ने 86.40 फीसद अंक प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर मां भवानी ए वी पकड़ी की अंकिता हैं  
                            
                             
                            
                          
                        

 
 
 
 
 
 
 
0 Comments