नोएडा: कोरोना नियम तोड़ने पर करीब 500 वाहनों का हुआ चालान, 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

नोएडा: लॉकडाउन और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को 508 वाहनों का चालान किया और उनसे 19,800 रुपये बतौर समन शुल्क वसूला. वहीं, 31 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों का भी चालान किया है.

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों से पुलिस ने 45,500 रूपये जुर्माना वसूला है. प्रवक्ता ने बताया कि मास्क नहीं पहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने की पुनरावृत्ति करने पर 21 व्यक्तियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. 

जारी है कोरोना का कहर 
बता दें कि, यूपी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के पार आए हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत भी हुई है. 

इस बीच राहत की बात ये रही कि इस दौरान 36,650 इस बीमारी से ठीक हो गए. प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,13,361 हो गई है. इसके अलावा 10,04,447 लोग इससे ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,95,752 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 13,162 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: 

सीएम योगी ने व्यापारियों से की अपील, बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दें सक्रिय योगदान 

UP: सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिनों तक राज्‍य से बाहर नहीं जाएंगी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *