देश में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में पहली बार सवा लाख से ज्यादा केस, अबतक 9 करोड़ कोविड टीके लगे

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है. दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. तीसरी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आएए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,26,789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4 और 6 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे.

आज देश में कोरोना की स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
  • कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
  • कुल एक्टिव केस– नौ लाख 10 हजार 319
  • कुल मौत– एक लाख 66 हजार 862
  • कुल टीकाकरण– 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज दी गई

महाराष्ट्र में फिर कोविड के 50 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के कोविड-19 मामलों ने चार दिनों में तीसरी बार फिर से आधे लाख की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख 73 हजार को पार कर गए. यह हालत तब है, जब यह राज्य 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए. एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई.

कल 29 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 79 हजार 292 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.

पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज
पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.

इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे. हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया.

ये भी पढ़ें-
Corona Crisis: मुंबई में 24 घंटे मिलेगी होम डिलिवरी की सुविधा, वीकेंड लॉकडाउन में छात्रों को भी राहत

कोरोना को काबू करने के लिए सख्ती शुरू, जानिए देश में कहां-कहां लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *