कोरोना वैक्‍सीन लेने के बाद अगर बॉडी पर दिखें ये लक्षण, तो जान लें इसकी वजह

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्‍सीन के साइड एफेक्‍ट्स से घबराने की जरूरत नहीं है. Image Credit : Pexels/Gustavo Fring

कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर तरीका वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाना ही है. हालांकि कुछ लोग इसके संभावित साइड इफेक्ट (Side Effects) से घबरा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस पर हेल्थ एक्सपर्ट्स का क्‍या है कहना.

Covid 19 Vaccine Side Effects: देश भर में कोरोना (Corona) संक्रमण का प्रकोप जारी है. विशेषज्ञ लगातार यह बता रहे हैं संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा अस्‍त्र वैक्‍सीन (Vaccine) है. ऐसे में अगर आपने अब तक वैक्‍सीन नहीं लगाई है या लगवाने वाले हैं तो आपको बता दें कि कई लोग हैं जिन्‍हें वैक्‍सीन लगवाने के बाद शरीर में कुछ लक्षण (Symptoms) दिखाई पड़े हैं. उदाहरण के तौर पर, कई लोगों को पहली वैक्‍सीन के डोज के बाद चक्‍कर आना या हल्‍का बुखार आदि महसूस हुआ जबकि ज्‍यादातर लोगों को बूस्‍टर डोज के बाद ऐसा अनुभव करने को मिला. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो साइड इफेक्‍ट्स को देखकर घबराए और डॉक्‍टर से संपर्क किया. क्‍या साइड इफेक्‍ट्स है हानिकारक? हेल्‍थ लाइन के मुताबिक, एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि वैक्‍सीन के साइड एफेक्‍ट्स से घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि ये साइड इफेक्‍ट्स बताते हैं कि वैक्‍सीन आपकी बॉडी में सही तरीके से काम कर रही है और आपके इम्‍यूनिटी को तेजी से बढ़ा रही है. आपको बता दें कि एक्‍सपर्ट इसे अच्‍छा लक्षण मानते हैं. इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में बदल दें अपनी ये 6 बुरी आदतें, तभी संक्रमण से होगा बचावसाइड इफेक्‍ट्स ना भी हों तो काई हानि नहीं वैक्‍सीन लगवाने और इसके साइड इफेक्‍ट्स के फायदों को बताने का मतलब यह कतई नहीं कि जिन लोगों में साइड इफेक्‍ट्स नहीं देखने को मिला उनकी बॉडी में वैक्‍सीन सही तरीके से काम नहीं कर रही. इस बात पर विशेषज्ञों का तर्क है कि जब आप परीक्षण के आंकड़ों को देखते हैं तो आधे से अधिक प्रतिभागियों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन वे वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी 90 प्रतिशत से अधिक संरक्षित थे. लोगों में अलग अलग प्रतिक्रिया क्‍यों
विशेषज्ञ मानते है कि वैक्सीनेशन के बाद लोगों की शारीरिक क्षमता के हिसाब से उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली भी अलग-अलग तरीकों से प्रतिक्रिया करती है. प्रतिक्रिया उनके उम्र, जेंडर, पर्यावरण, न्‍यूट्रिशन, जेनेटिक्‍स और एंटी इन्‍फ्लामेंट्री मेडिसीन के प्रयोग आदि के हिसाब से ज्‍यादा या कम होती है. ऐसी प्रतिक्रिया केवल कोविड वैक्‍सीन के बाद ही नहीं, फ्लू वैक्‍सीन के बाद भी देखने को मिलती है. क्‍या करें अगर ऐसे लक्षण दिखें सीडीसी के मुताबिक, वैक्‍सीन लेने के बाद अगर आपको बुखार, थकान आदि महसूस हो रहा है तो खूब सारा तरल पदार्थ का सेवन करें और आराम करें. अगर वैक्‍सीन लगाने के बाद बाजू में सूजन आ गई हो तो ठंडी चीज से सिकाई करें. इसे भी पढ़ें : ऑक्‍सीजन लेवल कम होगा तो शरीर में दिखेंगे ऐसे लक्षण, जानें कब है अस्‍पताल जाने की जरूरत कई अन्‍य वैक्‍सीन में भी होते हैं ऐसे साइड इफेक्‍ट्स अगर आपके घर में बच्‍चे हैं और आप उन्‍हें वैक्‍सीन लगवाते रहे हैं तो आपके देखा होगा कि वैक्‍सीन लगवाने के बाद डॉक्‍टर उन्‍हें पैरासिटामौल देने की सलाह देते हैं. दरअसल इसकी वजह ये ही है. आपको बता दें कि कई ऐसे वैक्‍सीन होते हैं जिनको लेने के बाद साइड इफेक्‍ट्स की संभावना होती है. उदाहरण के तौर पर, इन्‍फ्लूएंजा, एमएमआर, टीडी/डीटीएपी आदि. ऐसे में अगर आपमें वैक्‍सीन लेने के बाद लक्षण आ रहे हैं या नहीं भी आ रहे है तो इसका मतलब ये है कि वैक्‍सीन आपना काम शुरू कर चुकी है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)




Source link

Tags: COVID-19 vaccine side effects, Your covid 19 vaccine is working even if you have side effects

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *