Night Curfew In Noida: दिल्ली के बाद अब नोएडा-गाजियाबाद में भी लगा नाइट कर्फ़्यू

Night Curfew In Noida: नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. नोएडा में आज रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं.

निर्देश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट जारी रहेगा. सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.कोचिंग को भी छूट नहीं दी गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 6023 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 40 मरीजों की मौत हुई थी. केवल गौतम बुद्ध नगर में 125 लोग संक्रमित हुए थे. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि जिस भी जिलें में 500 से अधिक कोरोना के केस हैं उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाई जाए. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की कई है.

योगी आदित्यनाथ बोले- ‘सरकार बनी तो बंगाल में बनाएंगे एंटी रोमियो स्क्वॉड, टीएमसी के मजनू जाएंगे जेल’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *