बिहारः विधायकों और विधान पार्षदों के फंड से लिए गए दो-दो करोड़ रुपये, कोरोना महामारी में होंगे खर्च

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार ने सोमवार को एक पत्र जारी कर आदेश जारी किया है. पत्र के माध्यम से यह कहा गया है कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों के क्षेत्र विकास निधि से राज्य सरकार दो करोड़ रुपये लेगी. कोरोना उन्मूलन कोष में दो करोड़ की राशि जमा की जाएगी. यह पैसे कोरोना से बचाव को लेकर दवा पर और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में खर्च किए जाएंगे.

दो करोड़ से अधिक भी देना चाहते हैं तो स्वागत

पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि अगर कोई विधायक या विधान पार्षद दो करोड़ से अधिक देना चाहते हैं तो वह दे सकते हैं. यह पैसे कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार बिहार परिस्थिति को देखकर खर्च करेगी. गौरतलब हो कि कोरोना के मरीजों की बिहार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन अभी दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जारी किया पत्र

दरअसल, बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने पत्र जारी किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी की बिहार में रोकथाम और इससे संक्रमित लोगों के इलाज के बंदोबस्त के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि विधायक-विधानपार्षद फंड से दो-दो करोड़ रुपये लिए जाएं.

यह भी पढ़ें- 

बिहारः भागलपुर में 2 साल की बच्ची और उसकी मां को जिंदा जलाया, ससुराल वाले फरार

मांझी ने ली चुटकी, बोले-जिनके लिए शहाबुद्दीन ने दांव पर लगा दी जिंदगी वे जनाजे में भी न पहुंचे

Source link

Tags: ABP Bihar, ABP News, bihar corona virus, Bihar news, Corona Pandemic Bihar, , Two Crore fund Bihar Gov

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *