पप्पू यादव ने ANMMCH का किया निरीक्षण, कहा- पूरी तरह से ‘कोलैप्स’ कर चुकी है राज्य सरकार

गया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के गया जिला स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फर्श पर लेटकर इलाज करा रहे मरीजों से उनका हाल पूछा. पूरे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ” सरकार श्मशान के व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है. घाटों पर चिताओं के जलने से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. वो आंकड़ों को छिपा रही है.” 

एसी में बैठ कर किया जाता है ट्वीट

जाप सुप्रीमो ने कहा, ” पूरे बिहार में मात्र 260 वेंटिलेटर हैं. सरकार को बाईपैप मशीन की जानकारी नहीं है. हर तरफ लाश ही लाश है. निजी अस्पताल लूटने में लगे हुए हैं. उनके पास अपना पैकेज तैयार है. पिछले साल कोरोना में करोड़पति बने थे, अब इस साल अरबपति बनेंगे. राज्य सरकार पूरी तरह कोलैप्स कर चुकी है. एसी में बैठ कर ट्वीट किया जाता है. कोविड वार्ड में बेडों पर लाश पड़ी रहती है. डॉक्टर कोविड वार्ड में नहीं जाते हैं. कोई देखने वाला नहीं है. पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.”

सरकार की गलत व्यवस्था के कारण मर रहे हैं लोग

उन्होंने कहा, ” बिहार में जीवन रक्षक दवाइयां खत्म हो गई हैं. जो दवाएं दी जा रही हैं, उनकी मार्केटिंग राज्य सरकार ने की है. सिटी स्कैन और आरटीपीसीआर जांच के बिना दवाई चलाई जा रही है. ऑक्सीजन लेवल को कम कर दिया जा रहा है. इन नेताओं ने कोरोना वायरस फैलाया है. लोग कोरोना से नहीं, सरकार की गलत व्यवस्था के कारण मर रहे हैं.”

पप्पू यादव ने कहा, ” अगर सरकार अपनी दवा बंद करती है, तो दवाई की आपूर्ति पप्पू यादव अकेले खुद कर लेगा. दावा करता हूं कि दवा की कमी नहीं होगी. हर वार्ड तक मरीजों को जरूरी की दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो.”

यह भी पढ़ें –

Bihar Corona: नीतीश कुमार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, जानें- आपके जिले का प्रभारी मंत्री कौन?

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कही ये

Source link

Tags: ABP Bihar, anmmch, , Bihar news, , covid dedicated hospital, pappu yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *