Covid-19 की वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई जाने से डरे, कहा- ‘पता नहीं कब लौटूंगा’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘संगीन’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ की शूटिंग खत्म कर ली है (फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इस समय अपने परिवार के साथ बुधाना के अपने घर पर हैं. कोरोना संकट (Covid-19) के बीच, एक्टर की फिलहाल मुंबई वापस जाने की कोई योजना नहीं है.

नई दिल्लीः फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुंबई से अपने घर वापस लौट गए हैं. पिछले साल लॉकडाउन में भी एक्टर ने अपना ज्यादातर समय परिवार के बीच बिताया था. घर पर नवाजुद्दीन ने खेती का काम किया था. हालात सामान्य होने के बाद, एक्टर अपना बचा हुआ काम पूरा करने के लिए मुंबई वापस लौट आए थे. उन्होंने कोविड के दौरान, लगातार 2 फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी. एक्टर ‘संगीन’ (Sangeen) और ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) की शूटिंग खत्म करने के बाद, वापस अपने घर लौट गए थे. अब नवाजुद्दीन का कहना है कि पता नहीं कब वे मुंबई वापस जाएंगे. ईटाइम्स से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, ‘हर दिन मैं यही प्रार्थना करता हूं कि सब वापस पहले जैसा हो जाए. देश इस मुसीबत से निकल जाए. सब पहले की तरह नॉर्मल हो जाए और सभी काम करना शुरू कर दें.’

(फोटो साभारः Instagram/nawazuddin._siddiqui)

जब नवाजुद्दीन से मुबंई वापसी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी सिचुएशन काफी खराब है. मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस मुंबई आऊंगा.’ नवाजुद्दीन ने ‘संगीन’ की शूटिंग को लेकर कहा, ‘हमने लंदन में फिल्म की शूटिंग की. वहां सब खाली था. नए कोविड स्ट्रेन के चलते लंदन में लॉकडाउन था. बहुत ही डरावनी सिचुएशन थी, लेकिन हमने बड़ी सावधानी के साथ शूटिंग पूरी की.’कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने बताया था कि एक्टर ने अपने हेल्थ के ऊपर खूब ध्यान देना शुरू कर दिया है. वे इस वजह से बेहद खुश हैं. नवाजुद्दीन ने काम से ब्रेक लेकर अपने लिए समय निकाल लिया है. आलिया ने बताया था कि बेंगलुरु के डिटॉक्स सेंटर में एक रिसोर्ट जुड़ा हुआ है, जहां नवाज प्रोटोकॉल के बीच रहे थे. बता दें कि नवाजुद्दीन ने कुछ दिनों पहले वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स की क्लास लगाई थी. उन्होंने उन सभी स्टार्स को बेशर्म कहा था जो कोविड के दौरान घूम रहे थे और वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. नवाजुद्दीन ने कहा था, ‘वे लोग क्या बात करेंगे? एक्टिंग के बारे में? इन लोगों ने तो मालदीव को तमाशा बना रखा है. मुझे नहीं पता उनके टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ क्या अरेंजमेंट्स हैं. लेकिन इंसानियत के नाते, प्लीज अपनी वेकेशन की फोटोज अपने पास तक रखें. यहां सभी इस मुश्किल समय को झेल रहे हैं. कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ये फोटोज दिखाकर उनका दिल ना तोड़ें जो इस मुश्किल समय को झेल रहे हैं.’




Source link

Tags: , Jogira Sara Ra Ra, Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui News, Sangeen, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *