(photo credit: instagram/@realhinakhan)
हिना खान ने अपने पिता के निधन के दो-चार दिन बात ही बताया कि उनकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Hina Khan Corona Report) आई है. ऐसे में वह चाहकर भी अपनी मां के पास नहीं जा पा रही हैं और यह बात हिना को बेहद परेशान कर रही है.
मुंबईः टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है. लेकिन, इस दुख की घड़ी में वह चाहकर भी अपनी मां का सहारा नहीं बन पा रही हैं. जिसके चलते हिना (Hina Khan Father’s Death) ने खुद को एक ‘मजबूर बेटी’ तक बता दिया है. दरअसल, हिना खान ने अपने पिता के निधन के दो-चार दिन बात ही बताया कि उनकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Hina Khan Corona Report) आई है. ऐसे में वह चाहकर भी अपनी मां के पास नहीं जा पा रही हैं और यह बात हिना को बेहद परेशान कर रही है. सोशल मीडिया के जरिए हिना खान ने अपने इस दर्द को बयान किया है. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें वह मास्क पहने खिड़की के पास बैठी नजर आ रही हैं. हिना की फोटो से साफ है कि वह इन दिनों बेहद दुख से गुजर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इस मुश्किल घड़ी में अपनी मां के पास ना जा पाने का दुख भी बयान किया है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा – ‘एक मजबूर बेटी, जो चाहकर भी अपनी मां का तब साथ भी नहीं दे सकती, उन्हें कंफर्ट नहीं दे सकती, जब उन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. प्यारे लोगों ये बहुत मुश्किल समय है, बहुत ज्यादा मुश्किल. सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है. लेकिन, कहते हैं कि बुरा वक्त नहीं, बल्की मजबूत लोग ज्यादा लंबा टिकते हैं. मैं हमेशा अपने पापा की स्ट्रॉन्ग गर्ल रहूंगी. दुआ.’

(photo credit: instagram/@realhinakhan)
हिना खान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई सेलिब्रिटीज ने हिना को हिम्मत देने और उनके दुख को बांटने की कोशिश की है. अर्जुन बिजलानी ने हिना के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ब्रोकेन हार्ट’ का इमोजी पोस्ट किया है. वहीं प्रियांक शर्मा ने एक्ट्रेस को स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल बताया है. अमृता खानविलकर कमेंट में लिखती हैं- ‘हिना, अल्लाह तुम्हे हिम्मत दें. तुम्हें ढेर सारा प्यार और दुआएं.’