सोनू सूद ने हाथ जोड़कर किया आह्वान, बोले- ‘मेरे देश को ऑक्सीजन की जरूरत है’

प्रतिदिन सोनू सूद का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हेल्प मांगने वाले ट्वीट से अटा पड़ा रहता है. (File Photo)

सोनू सूद (Sonu Sood) इस इंटरव्यू में बोलते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि, ‘मैं सोचता हूं जब कोई अपने प्रियजनों के लिए ऑक्सीजन और बेड तक का इंतजाम नहीं करा पाते हैं तो वे कितना असहाय महसूस कर रहे होंगे.’

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर देश में कहर बनकर टूट रही है. कोरोना वायरस की पहली लहर में जब प्रवासी मजदूर समाज, शासन और प्रशासन सबसे निराश हो गए थे बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए. उस दिन से अब तक सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए पहले सूद फाउंडेशन बनाया और फिर एक ऐप लॉन्च कर दिया. प्रतिदिन सोनू सूद का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हेल्प मांगने वाले ट्वीट से अटा पड़ा रहता है. हर दिन वे बड़ी संख्या में लोगों की मदद करते हैं और कई बार ट्विटर पर ही लोगों को रिप्लाई भी कर देते हैं. सोमवार को झांसी के एक शख्स को इमरजेंसी हेल्थ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी, तो  सोनू सूद ने उस शख्स को एयरलिफ्ट कराकर हैदराबाद पहुंचा दिया. सूद ने इससे जुड़ा एक इमेज भी रिट्वीट किया है. इसके अलावा उन्होंने अनेक संक्रमितों को हॉस्पिटल में बेड दिलवाया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया है- माइ कंट्री नीड्स ऑक्सीजन. इसके साथ उन्होंने फोल्डेड हैंड और तिरंगा भी बनाया हुआ है. इसके बाद के एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘सिर्फ और सिर्फ ऑक्सीजन’.

सोनू सूद की पोस्ट.

पत्रकार बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से स्थिति कभी-कभी बहुत खतरनाक हो जाती है. सोनू सूद इस इंटरव्यू में बोलते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि, ‘मैं सोचता हूं जब कोई अपने प्रियजनों के लिए ऑक्सीजन और बेड तक का इंतजाम नहीं करा पाते हैं तो वे कितना असहाय महसूस कर रहे होंगे.’ सोनू सूद ने 25 अप्रैल शनिवार को एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया जिसके माध्यम से वे देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा था- ‘अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे ‘India Fights With Covid’ पर हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगे.’




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *