सिद्धार्थ को धमकी मिलने के बाद मिली पुलिस प्रोटेक्शन, एक्टर ने वजह बताते हुए सुरक्षा लेने से किया मना

सिद्धार्थ नारायण. फोटो साभार-@siddharthfb/Instagram

एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया करते हुए, प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है.

मुंबई. ‘रंग दे बसंती’ फेम सिद्धार्थ नारायण (Siddharth Narayana) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए BJP की तमिलनाडु यूनिट पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया. एक्टर का कहना था कि नंबर लीक होने के बाग से लगातार उनके परिवार के लोगों और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मामला बढ़ा तो एक्टर को पुलिस द्वारा प्रोटेक्शन (Police Protection) दिया, लेकिन एक्टर ने बड़े प्यार से एक वाजिब कारण देते हुए पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार (Siddharth Narayana Refused Police Protection) कर दिया है. एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया करते हुए, प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘प्रोटेक्शन के लिए धन्यवाद तमिलनाडु पुलिस. मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूं, जिसे पुलिस प्रोटेक्शन मिल रही है. लेकिन मैं विनम्रता के साथ इस विशेषाधिकार को छोड़ता हूं, जिससे वह पुलिस ऑफिसर महामारी में कुछ बेहतर करने में अपना समय इस्तेमाल कर सकें. फिर से आपका शुक्रिया’.  Siddharth Narayana, Siddharth Narayana Refused Police Protection, Siddharth Threatened With Death, Corona virus, Corona Pandemic, सिद्धार्थ , सिद्धार्थ ने ठुकराई दरअसल, सिद्धार्थ ने गुरुवार (27 अप्रैल) को तमिलनाडु बीजेपी यूनिट और आईटी सेल के लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘मेरा फोन नंबर तमिलनाडु बीजेपी और बीजेपी आईटी सेल द्वारा लीक किया गया है. अब तक 24 घंटों में मेरे और मेरे परिवार के लिए 500 से ज्यादा गालियों वाले, रेप और जान से मारने की धमकी भरे कॉल्स आ चुके हैं. सभी नंबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं (जिनके बीजेपी से लिंक हैं) और ये पुलिस को दिए जा रहे हैं. मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहो.’Siddharth Narayana, Siddharth Narayana Refused Police Protection, Siddharth Threatened With Death, Corona virus, Corona Pandemic, सिद्धार्थ , सिद्धार्थ ने ठुकराई सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. सिद्धार्थ हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और आर माधवन भी थे. उनकी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कि चेन्नई के रहने वाले सिद्धार्थ नारायण लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं, जहां कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं.




Source link

Tags: Corona Pandemic, , Siddharth Narayana, Siddharth Narayana Refused Police Protection, Siddharth Threatened With Death, सिद्धार्थ, सिद्धार्थ ने ठुकराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *