मुंबई. आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने मुंबई में लक्जरी 5BHK अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपके मन में भी सवाल आएंगा कि आखिर कोरोना काल में सनी ने लक्जरी अपार्टमेंट कैसे लिया. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram
सनी लियोनी का ये घर अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है. इस 5BHK अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 3,967 वर्गफीट है. अब इस घर की मालकिन सनी हो गई हैं. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

मनी कंट्रोल डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, सनी ने 28 मार्च, 2021 को 16 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा है. ये प्रॉपर्टी सनी ने अपने असली नाम यानी करण जीत कौर वोहरा के नाम से खरीदी है. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

इस संपत्ति के लिए सनी ने 48 लाख रुपये का स्टांप शुल्क अदा किया. इस अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग स्लॉट हैं. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

आप सोच रहे होंगे की कोरोना काल में सनी ने इतना महंगा घर कैसे खरीद लिया तो हम आपको बताते हैं, दरअसल, कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर भारी छूट देते हुए इसे सिर्फ तीन फीसदी रखा हुआ था. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

31 मार्च छूट का आखिरी दिन था. यही वजह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सनी लियोनी ने 28 मार्च को ही इसकी रजिस्ट्री करा ली. छूट के बावजूद एक्ट्रेस को स्टांप ड्यूटी के रूप में 48 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दिनों रिएलिटी टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 13 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही वह विक्रम भट्ट की निर्माणाधीन वेब सीरीज अनामिका की शूटिंग कर रही हैं. इस वेब सीरीज में वह एक्ट्रेस सोनाली सहगल के साथ नजर आएंगी. फोटो साभार-@sunnyleone/Instagram

सोनाली शो में एक प्रशिक्षित किलर की भूमिका निभा रही हैं. इस शो में सोनाली जमकर एक्शन कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा. फोटो साभारः Instagram/sunnyleone)