फरहान अख्तर ने कोरोना की ‘गलत दवाइयां’ बेच रहे लोगों की लगाई क्लास, बोले- ‘राक्षस हैं ये’

मशहूर अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर.

फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया (Farhan Akhtar Post) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना की गलत दवाएं बेचे जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. फरहान अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. फरहान अख्तर ने गलत कोरोना वायरस की दवाएं बेचने वालों को अपने ट्वीट में ‘राक्षस’ बताया है.

मुंबईः इन दिनों सिर्फ देश में ही नहीं, बल्की विदेशों में भी भारत में कोरोना की स्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है. देश में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है. ऐसे में कोरोना ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कोरोना की दवाओं के नाम पर गलत दवाओं के बेचे जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने नाराजगी जाहिर की है. फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया (Farhan Akhtar Post) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना की गलत दवाएं बेचे जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. फरहान अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. फरहान अख्तर ने गलत कोरोना वायरस की दवाएं बेचने वालों को अपने ट्वीट में ‘राक्षस’ बताया है. अपने ट्वीट में फरहान अख्तर ने लिखा है- ‘नकली कोविड-19 दवा बनाने और बेचने वाले लोगों की एक समाचार रिपोर्ट देखी. इस अंधेरे और हताशा भरे समय में लोगों को रिझाने के लिए आपको एक विशेष प्रकार का राक्षस होना पड़ता है. आप पर शर्म आती है, आप जो भी हैं!’ फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर कई यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्टर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने इस पर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा- ‘तलाशने पर यहां, दूसरे भी तरह के राक्षस मिलते हैं. एक जो गलत दवाइयां बेच रहे हैं और दूसरे जो सोने से भी ज्यादा भाव में ऑक्सीजन बेच रहे हैं. मैंने 1.2 लाख में अवास्टिन की एक शीशी खरीदी, गूगल पर जिसकी कीमत 28 हजार दिखाई जा रही है. आज-कल जो कुछ भी हो रहा है, यह बहुत ही अचंभे से भरा है.’एक अन्य यूजर ने फरहान अख्तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्लाजमा डोनेशन को लेकर हो रहे करप्शन पर कहा- ‘आपने प्लाज्मा दान की लागत के बारे में नहीं सुना है? या फिर शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने वाली एंबुलेंस के धमाकेदार चार्जेस के बारे में. वे हर जगह हैं. शवों से भी पैसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’




Source link

Tags: Bollywood News in hindi, covid medication, covid19, Farhan Akhtar, farhan akhtar covid19 cases in India, farhan akhtar remdesivir, Farhan Akhtar twitter, oxygen cylinders, फरहान अख्तर, फरहान अख्तर ट्विटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *