तमिल फिल्म ‘सेथ्थुमान’ और डायरेक्टर करिश्मा दुबे की ‘बिट्टू’ ने IFFLA में जीते अवॉर्ड

लॉस एंजिलिस. तमिल फिल्मकार थमीझ (Thamizh) की पहली फिल्म ‘सेथ्थुमान’ (Seththuman) और करिश्मा दुबे की लघु फिल्म ‘बिट्टू’ (Bittu) ने ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस’ (आईएफएफएलए) में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किए हैं. आईएफएफएलए का 19वां संस्करण गुरुवार को समाप्त हुआ है. 8 दिन चले इस फिल्म महोत्सव में 17 भाषाओं में निर्मित 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिनमें 16 फिल्में महिला निर्देशकों की थीं. मिलान चक्रवर्ती, नाथन फिश्चर और जेन विल्सन की जूरी ने थमीझ की ‘सेथ्थुमान’ को ‘ग्रांड जूरी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर’ का विजेता घोषित किया. जूरी ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें फिल्म निर्माण और नाटक-कला, दोनों ही तौर पर काफी प्रभावित किया है. फिल्मकार साजिन बाबू की मलयालम फिल्म ‘बिरयानी’ को ‘ऑनरेबल मेन्शन’ जबकि अजीतपाल सिंह की ‘फायर इन माउंटेन’ को ‘ऑडियंस अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर’ का पुरस्कार मिला. करिश्मा दुबे की ‘बिट्टू’ ने ’ग्रांड जूरी प्राइज फॉर बेस्ट शॉर्ट’ का पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिया. यह फिल्म 2021 के ऑस्कर पुरस्कार में नामांकन पाने की दौड़ में शामिल थी. लघु फिल्मों की जूरी में तनुज चोपड़ा, निक डोडनी और सकीना जैफ्री शामिल थीं. उन्होंने फिल्म को ‘दिलचस्प और सम्मोहक’ बताया. जूरी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार रीमा दास को ‘फॉर ईच अदर’ और फिल्मकार उपमन्यु भट्टाचार्य और कल्प सांघी को ‘वेड’ के लिए ‘ऑनरेबल मेन्शन’ से नवाजा. एक्ट्रेस निविका चलिकी को ‘फॉरएवर टूनाइट’ में बेहतरीन भूमिका के लिए ‘ऑनरेबल मेन्शन’ से सम्मानित किया गया.डायरेक्टर करिश्मा देव दुबे अपनी लघु फिल्म ‘बिट्टू (Bittu)’ के 93वें अकादमी पुरस्कार के ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी के अगले दौर में पहुंचने से अभिभूत हो गई थीं. फरवरी में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने 9 श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की सूची जारी की थीं, जिसमें ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ की श्रेणी भी शामिल है, जिसके लिए कुल 174 प्रविष्टियां मिली थीं. ‘बिट्टू’ शॉर्टलिस्ट की गई 10 फिल्मों में शामिल हैं, जिसमें ‘दा यी’, ‘फीलिंग थ्रू’, ‘द ह्यूमन वॉइस’, ‘द किकस्लेड चोइर’, ‘द लेटर रूम’, ‘द प्रजेंट’, ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’,’द वैन’ और ‘व्हाइट आई’ शामिल है. अब इन फिल्मों के बीच अंतिम 5 में स्थान पाने की होड़ होगी, जिनकी घोषणा 15 मार्च को की जाएगी. एक सच्ची कहानी पर आधारित लघु फिल्म ‘बिट्टू’ में दो लड़कियों के बीच घनिष्ठ मित्रता की कहानी है, जो अपने स्कूल में एक दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं. दूबे ने कहा था कि यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है कि उनकी फिल्म को अकादमी ने सम्मानित किया है. निर्देशक ने एक बयान में कहा था, ‘अकादमी से सराहना प्राप्त करना हर फिल्मकार का सपना होता है, और मैं कृतज्ञता के साथ अभिभूत हूं. यह सम्मान हालांकि मेरे अकेले का नहीं है, मैंने इस फिल्म को अद्भुत कलाकारों और कर्मियों की टीम के साथ बनाया, जिनके प्रति मैं बहुत आभारी हूं.’ उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं कि बिट्टू इस मंच पर इस टीम और मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल हुई है.’
(भाषा के इनपुट के साथ)

Source link

Tags: film Seththuman, Indian Film Festival of Los Angeles, Karisma Dubey, short film Bittu, Thamizh, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, करिश्मा दुबे, तमिल फिल्मकार थमीझ, फिल्म सेथ्थुमान, लघु फिल्म बिट्टू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *