Corona Vaccination in India: भारत में लगाए गए कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके, जानिए कहां कितने लगे टीके

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण का असर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए देशभर में 16 जनवरी के दिन कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी. वहीं अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

5 लाख से ज्यादा 18 साल से ऊपर वालों को लगी वैक्सीन

मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई.

कहां कितने लगे टीके

इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है. मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है.

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं

इसे भी पढ़ेंः
बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें

 

 

पिछले 24 घंटे में छह लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगी, अब तक 17 करोड़ से अधिक टीके दिए गए

 

 

Source link

One thought on “Corona Vaccination in India: भारत में लगाए गए कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके, जानिए कहां कितने लगे टीके

  1. Wonderful and useful information. It is very useful for everyone in this situation, who are worried to put vaccination. Hope everything goes fine. Stay safe in home.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *